“यार, अगली किट्टी किस के घर में है।”
“मिसेज शर्मा के घर में है, परन्तु हम अगली किट्टी हम नहीं कर सकते हैं।“
‘क्यों……..?”
“अरे, तू भी कमाल करती है। तुझे नहीं पता कि हमारी किट्टी मेम्बर मिसेज गौतम के पति की डेथ हो गई । वो भी इतनी कम उम्र में अभी तो वो पैन्तालीस साल के ही थे।“
“अच्छा !! गीता ने हैरान हो कर कहा। हाँ!यार दुख की बात तो है ।”
‘हाँ!’
“सुन, रीना प्लीस तू मिसेज शर्मा को कह वो किट्टी रख ले । उससे अगली किट्टी मेरे घर में है। अगर इस बार की किट्टी नहीं हुई ,तो मेरे घर वाली पोस्ट पोन हो जाएगी। मेरा सारा प्लान डिस्टर्ब हो जाएगा ;क्योंकि उसके बाद मैं सिंगापुर जा रही हूँ। वहाँ का एंजॉयमेंट भी डिस्टर्ब हो जाएगा। खाली एक मेम्बर मिसेज गौतम ही तो इस बार किट्टी में नहीं आ पाएँगी ।
“गीता, हाउ यू केन बी सो इन्सैनसिटिव……….?”
“प्लीज़ यार, कुछ मैनेज कर, गीता ने कहा।“
-0-
सीमा स्मृति,जी-11 विवेक अपार्टमेंट श्रेष्ठ विहार
दिल्ली 110092