Quantcast
Channel: लघुकथा
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2466

हैप्पी फ़ैमिली

$
0
0

पाँचवाँ पुरस्कार

“त्योहारी सीजन आने वाला है. इस साल उत्पादों की बिक्री बढ़ाने के लिए कोई धमाकेदार ऑफर की स्कीम बनाओ.” घरेलू सामान बनाने वाली कंपनी के मालिक ने अपनी बिजनस टीम के मुखिया से कहा.

“आम तौर पर त्योहार लोग अपने परिवार के साथ मनाते हैं. क्यों न इस साल हम “हैप्पी फैमिली कांटेस्ट” आयोजित करें? हमारे उत्पाद खरीदने वाले ग्राहकों से उनके खुशहाल परिवार की तस्वीर मंगवाते हैं और बेस्ट तस्वीर वाले परिवार को उपहार स्वरूप एक फैमिली होलीडे ट्रिप देने की घोषणा करते हैं.” गहन अध्ययन के साथ एक सप्ताह बाद मुखिया ने अपना प्रस्ताव पेश किया.

“तुम्हें क्या लगता है, नई पीढ़ी के लोगों को यह प्रस्ताव पसंद आएगा?” मालिक से संशय से पूछा.

“अरे सर, आजकल की पीढ़ी को इस तरह के चोंचले बहुत भाते हैं.” आप देखिएगा, युवा इसमें बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेंगे.” मुखिया ने दावे से कहा.

स्कीम लॉन्च की गई और जैसा कि अनुमान था, कंपनी के रिकॉर्ड उत्पादों की बिक्री हुई और ढेरों तस्वीरें प्राप्त हुई. निर्णायक बेस्ट हैप्पी फैमिली की तस्वीर को चुनने में दुविधा में थे क्योंकि अधिकांश तस्वीरों में पति-पत्नी के साथ उनके पालतू कुत्ते या बिल्ली थे, माता पिता या बच्चे नहीं.

-0-इंजी. आशा शर्मा, A-123, करणी नगर (लालगढ़),बीकानेर- 334001


Viewing all articles
Browse latest Browse all 2466

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>