Quantcast
Channel: लघुकथा
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2466

हिन्दी चेतना लघुकथा प्रतियोगिता

$
0
0

हिन्दी चेतना लघुकथा -प्रतियोगिता ( अन्तिम तिथि 10 दिसम्बर -2018)

1-हिन्दी चेतना द्वारा लघुकथा -प्रतियोगिता के लिए अप्रकाशित और अप्रसारित ( ब्लॉग/ वेब/ वाट्स एप आदि पर भी प्रसारित न हों ) अधिकतम दो लघुकथाएँ (एक ही फाइल में) 10 दिसम्बर 2018 तक आमंत्रित हैं.रचनाएँ  इस मेल पर भेजी जाएँ-

shiamtripathi@gmail.com

  1. प्रथम पुरस्कार( कैनेडा की मुद्रा में ) 100 डॉलर , द्वितीय 50 डॉलर और तृतीय पुरस्कार 25 डॉलर होगा.
  2. दो लघुकथाएँ यूनिकोड ( मंगल) या कृतिदेव में होनी चाहिए. ई मेल के विषय कॉलम में ‘लघुकथा- प्रतियोगिता’ लिखा होना चाहिए.  
  3. लघुकथा में सबसे ऊपर अप्रकाशित और अप्रसारित की घोषणा के साथ पूरा नाम,डाक का पिनकोड सहित पूरा पता और ई मेल लिखा होना चाहिए.परिचय या फोटो न भेजा जाए .
  4. भाषा की अशुद्धियों वाली रचना पर विचार नहीं किया जाएगा .पीडीफ या फोटो के रूप में कोई रचना स्वीकार नहीं की जाएगी.

6.पुरस्कृत रचनाओं को हिन्दी चेतना के किसी  अंक में प्रकाशित किया जाएगा , जिसका कोई मानदेय नहीं दिया जाएगा .

श्याम त्रिपाठी-संरक्षक और मुख्य सम्पादक हिन्दी चेतना

http://hindichetna.com/

 एवं सम्पादक मंडल

 


Viewing all articles
Browse latest Browse all 2466

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>