1-दिशा प्रकाशन द्वारा शकुन्त दीप की स्मृति में पुस्तक लोकार्पण -कार्यक्रम

2-प्रदीप मोघे द्वारा अनूदित ‘घाबरलेली माणसे’ के द्वितीय संस्करण का विमोचन
चर्चित लघुकथा संग्रह ‘डरे हुए लोग’ क़ा मराठी अनुवाद 1998 में श्री प्रदीप मोघे(अब स्वर्गीय) द्वारा किया गया था।प्रदीप मोघे जी की धर्म पत्नी श्रीमती सुषमा मोघे जी द्वारा इस पुस्तक का द्वितीय संस्करण प्रकाशित किया गया है, जिसका विमोचन दिनांक 14-08-2021 को पर्ल सयाजी होटल, इंदौर में श्रीमती सुषमा मोघे द्वारा ज्योति जैन के मराठी में अनूदित लघुकथा संग्रह के साथ किया गया।लगभग 22 वर्ष बाद इसके दूसरे संस्करण को मराठी पाठकों के लिए उपलब्ध कराया गया। सु
कार्यक्रम को देखने के लिए लिंक-

