Quantcast
Channel: लघुकथा
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2466

मोनोपली

$
0
0

वह एक तलाकशुदा पढ़ी-लिखी समझदार महिला थी।उसका बौद्धिक स्तर बहुत ऊँचा था।सम्भवतः बौद्विकता का आधिक्य उसके तलाक का कारण रहा होगा। उसका  हमारे घर में आना-जाना था, सभी उसको पसंद करते थे ।विशेषकर  मेरी माँ को  वह बहुत पसंद थी और पत्नी भी उसके व्यवहार की बहुत प्रशंसा करती थी।धीरे -धीरे मैंने उसे नोटिस में  लिया तो पाया कि मैं उसकी ओर गहरे से आकर्षित हूँ । हमारी मुलाकातें घर के बाहर अधिक होने लगीं ।
शिवरात्रि को मेरे ऑफिस की छुट्टी थी । हम कॉफी होम में मिले । उसने  सिर्फ चाय मँगवाई,उसका उपवास था । मैंने हँसते हुए पूछा- आज तुमने भगवान से क्या माँगा ?

वह बोली-तुम्हारी पत्नी का अखंड सौभाग्य।

उसकी उदारता की भावना से मैं पिघल -सा गया । मैंने भीगे स्वर में कहा -अपने लिए कुछ नहीं माँगा ? उसने  स्थिर  स्वर में उत्तर दिया -तुम्हारी पत्नी  अखंड सौभाग्यवती होगी ,तो उसके बाद तुम तो रहोगे फिर मेरी ही मोनोपली रहेगी । मैं मुँह ताकता रह गया ।
-0-


Viewing all articles
Browse latest Browse all 2466

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>